mercoledì 26 dicembre 2018

Salman Khan ने भांजे आहिल संग काटा Birthday Cake, वीडियो

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का आज 53वां जन्मदिन है. वे पनवेल फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार रात से एक्टर का बर्थडे बैश शुरू हो चुका है. खबर है कि पनवेल में सलमान खान की ये पार्टी 28 दिसंबर की सुबह तक चलेगी. सलमान की पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं.
एक्टर का केक कटिंग वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने लाडले भांजे आहिल के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सलमान ने आहिल को गोद में लिया हुआ है. वे आहिल के साथ मिलकर केक काट रहे हैं. उनके साथ अर्पिता खान, यूलिया वंतूर और शेरा खड़े हैं.
सलमान खान का बर्थडे केक भी काफी स्पेशल है. 4 स्टोरी केक में सलमान खान की तस्वीरें लगी हैं. दूसरी तरफ फैंस के बीच भी अपने चहेते एक्टर के जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह है. वे सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंटरनेट पर सलमान के कई डांसिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हें सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन का बताया जा रहा है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी मूवी भारत है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. मूवी में सलमान संग कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और तब्बू नजर आएंगे. इसके अलावा सलमान बिग बॉस-12 होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने शहर गोरखपुर में थे. यहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया, परियोजनाओं का जायजा लिया और इसी के साथ ही रैन बसेरों का दौरा भी किया. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रैन बसेरों में जब मुख्यमंत्री अचानक दौरा करने पहुंचे तो वहां मौजूद शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे योगी आदित्यनाथ असहज दिखे और युवक को आश्वासन देकर आगे बढ़ गए. इस दौरान वहां मीडिया, अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था.
दरअसल, गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद रैन बसेरे में जब योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक ने उन्हें शिकायत की. युवक ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘’ यहां वेरिफिकेशन हो रहा था, लेकिन आपके यहां पर आने की वजह से कुछ अफसर एबसेंट रहे. आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गई है सर’’.
युवक के अचानक इस प्रकार के बयान से वहां मौजूद हर व्यक्ति चौंक गया, जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’ चलिए, ठीक है. घबराइए मत’’.